scorecardresearch
 

तमिल नाडु: टहलने निकली 80 साल की महिला का अपहरण और गैंग रेप, जेवर लूट ले गए बदमाश

कडलूर से एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शाम की सैर पर निकली 80 साल की महिला का पनरुट्टी के पास अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
 80 साल की महिला का अपहरण और गैंग रेप
80 साल की महिला का अपहरण और गैंग रेप

तमिल नाडु में कडलूर से एक बुजुर्ग महिला के साथ रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शाम की सैर पर निकली 80 साल की महिला का पनरुट्टी के पास अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया.

महिला अपने बेटे के साथ रहती थी और उसे सुबह- शाम टहलने की आदत थी. सोमवार को जब वह शाम की सैर पर निकली तो उसे कुछ लोगों ने रोक लिया और उसका अपहरण कर लिया. वे उसे सुनसान जगह पर ले गए, उन्होंने उसका मुंह बंद कर दिया. उसके साथ बलात्कार किया और उसके लगभग 8 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए.

ग्रामीणों ने महिला को बेहोश देखा और उसे जिला सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. पनरुट्टी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बीते साल  नवंबर में हैदराबाद में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां तीन वहशी दरिंदों ने काम देने के बहाने एक बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला. तीनों आरोपी महिला को एक कमरे पर ले गए और वहां उसके साथ रेप किया. आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की.पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने पीड़िता के सामने ऐसा दिखावा किया था जैसे वे चाहते हैं कि महिला उनके कमरे में उनके कपड़े धोए और उनका काम करे. इसी बहाने वे उसे ऑटो-रिक्शा में बैठा कर साथ ले गए. हालांकि, वहां पहुंचने के बाद उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर मौके से भाग निकले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement