मुंबई में महापुरुषों के अपमान पर बवाल मच गया है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल पार्टियां शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वे मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एक मार्च (विरोध मार्च) निकालेंगे. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी हिंदू देवी-देवताओं का 'अपमान' कर रही है. इस पर आज शिवसेना कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प हो गई.
Mumbai witnessed two protest marches today – one by the opposition Maha Vikas Aghadi's (MVA) 'Halla Bol' protest against Eknath Shinde's government and the other one is a counter-protest by the ruling ally Bharatiya Janata Party (BJP).