scorecardresearch
 
Advertisement

जैश के रडार पर RSS मुख्यालय, देखें पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया

जैश के रडार पर RSS मुख्यालय, देखें पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया

नागपुर में RSS मुख्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय समेत कई अहम ठिकाने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं. अमितेश कुमार ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने करीब दो-तीन महीने पहले नागपुर में रैकी की थी. इसके बारे में अधिकारियों को बाद में पता चला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The security has been beefed up at the Rashtriya Swayamsevak Sangh(RSS) headquarters Maharashtra's Nagpur after the terrorist belonging to Pakistan-based Jaish-e-Mohammed conducted a recce. Watch the video.

Advertisement
Advertisement