scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Arrested: कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Aryan Khan Arrested: कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जो मुंबई क्रूज पर ड्रग पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए थे, उन्हें और बाकी दो आरोपियों को एक दिन की कस्टडी मिल गई है. एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में तीनों आरोपी रहेंगे. बताया जा रहा है कि एनसीबी के ऑफिस में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को रातभर रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि आर्यन खान का मोबाइल फोन एनसीबी ने जब्त कर लिया था. आर्यन के मोबाइल फोन से ड्रग्स चैट्स मिले हैं. बाकी गिरफ्तार किए गए लोगो के भी मोबाइल फोन जब्त किए गए थे और उसमें से भी ड्रग्स चैट्स मिले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि आर्यन खान ने पार्टी का हिस्सा होने और ड्रग्स का सेवन करने की बात को माना है और इस बात को कुबूल किया है कि वह शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं. देखें ये वीडियो.

In the Mumbai Cruise Drug case, all the three accused including Aryan Khan in the drug bust case have been remanded to NCB custody till October 4. Satish Maneshinde said I am filing a bail application for my client, Aryan Khan. I can file it anytime. The counsel for Arbaaz Merchant and Munmun Dhamechatoo has also filed a bail application. Watch this video.

Advertisement
Advertisement