ओमिक्रॉन ने पूरे देश को फिक्र में डाल दिया है. लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. नए साल की अगवानी से पहले जश्न पर फिक्र हावी हो गई है. हालात इतने बिगड़ते जा रहे हैं कि कल पीएम नरेंद्र मोदी खुद ओमिक्रॉन से पैदा हालात पर बैठक करने वाले हैं. विपक्ष ने मांग की है कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस संकट पर विचार करना चाहिए. एक्सपर्ट का आकलन है कि फरवरी के आखिर में ओमिक्रान का पीक आएगा. तब रोजाना डेढ़ लाख से एक लाख 80 हजार तक केस आ सकते हैं. हालांकि दूसरी के मुकाबले ये लहर कम घातक होगी. जम्मू कश्मीर और ओडिशा वो नए राज्य है जहां पर ओमिक्रोन के केस सामने आ चुके हैं और अब कुल राज्यों की तादाद 15 हो चुकी है. देखें पूरी रिपोर्ट.
Omicron cases are increasing continuously. The situation is deteriorating so tomorrow PM Modi himself will hold a meeting on Omicron. Experts have estimated that Omicron's peak will come at the end of February and daily one and a half lakh to one lakh 80 thousand cases will be reported. However, this wave will be less lethal than the second one. Watch the full report.