scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में Khalistani Terror Attack का Alert, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Mumbai में Khalistani Terror Attack का Alert, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुंबई में आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्ठियां रद्द कर दी गई हैं. दरअसल मुंबई में खालिस्तानी अटैक को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और फिर से ड्यूटी पर बुलाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी कभी भी मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगह पर हमला कर सकते हैं. नए साल पर अलर्ट आने के बाद पुलिस हरकत में आ चुकी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टिया रद्द कर दिए गए हैं और मुंबई में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे.

Mumbai has been put on high alert after the Mumbai Police received intelligence inputs that Khalistani elements were planning to carry out terror strikes in the city on New Year’s Eve. All police holidays and weekly holidays have been cancelled tomorrow and every policeman posted in Mumbai will be on duty. Watch Video to Know more.

Advertisement
Advertisement