26 जनवरी की हिंसा को लेकर कटघरे में आया एक बड़ा चेहरा दीप सिद्धू कानून की गिरफ्त में आ चुका है. उसे दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के करनाल से पकड़ा है. सवाल ये है कि क्या दीप सिद्धू की गिरफ्तारी 26 जनवरी की हिंसा के सारे सच सामने लाएगी? क्या 26 जनवरी की हिंसा का विलेन पकड़ लिया गया? क्या उसकी गिरफ्तारी कुछ और लोगों के राज फाश करेगी? दीप सिद्धू ने लाल किले की हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो में दावा किया था कि उसने राज खोला तो कई बेनकाब होंगे? क्या ये दीप सिद्धू की कोरी धमकी थी, या वाकई किसान आंदोलन की आड़ में वाकई कोई बड़ी साजिश थी और उसके सूत्रधारों को सामने लाने में अब पुलिस कामयाब होगी? हिंसा के मद्देनजर किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी साजिश के आरोप भी लगे हैं, क्या दीप सिद्धू की गिरफ्तारी इससे भी राज फाश करने में मददगार साबित होगी? वैसे पुलिस ने दीप सिद्धू को पकड़ा है, लेकिन लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने वाले जुगराज सिंह समेत कई ऐसे चेहरे फरार हैं जिनकी तलाश दिल्ली पुलिस को है. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.