scorecardresearch
 
Advertisement

Rohit Shetty आए Mumbai Police के साथ, टेक सेवी यंंगस्टर्स से की ये दरख्वास्त

Rohit Shetty आए Mumbai Police के साथ, टेक सेवी यंंगस्टर्स से की ये दरख्वास्त

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शशिकांत माने के साथ जुहू पुलिस स्टेशन में आई एम साइबर फ्रेंड लॉन्च (I am Cyber Friend) किया. यह भारत में पुलिस के द्वारा अपने तरह का पहला मुहिम है. बता दें कि साइबर सुरक्षा जागरूकता जुहू पुलिस द्वारा शुरू की गई पहल है. बता दें कि जुहू क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से साइबर मित्र बन सकते हैं. ये साइबर मित्र समाज में साइबर अपराध के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और इससे निपटने का तरीका सिखाएंगे.

Advertisement
Advertisement