scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पत्नी पर था शक, बीच में आई सास तो दामाद ने फावड़े से कर दी हत्या

महाराष्ट्र के वाशिम में एक सिरफिरे ने फावड़े से अपनी सास की हत्या कर दी. आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था और इसी दौरान जब झगड़ा हुआ और सास बीचबचाव के लिए आई तो आरोपी ने उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई.

Advertisement
X
वाशिम में शख्स ने कर दी सास की हत्या
वाशिम में शख्स ने कर दी सास की हत्या

महाराष्ट्र के वाशिम में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर दिया जिसके बाद बेटी को बचाने आई सास पर भी उसने फावड़ा चला दिया. इस हमले में सिरफिरे की सास की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

घटना वाशिम के बिलाल नगर की है जहां अब्दुल हाफिज नामक सिरफिरे ने अपनी पति सबा परवीन और सास रुबीनाबी पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी के सिर में काफी गहरी चोट आने के कारण वो गंभीर रूप से घायल है.

वहीं जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया की शक के कारण पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला किया, उसी समय बचाने आई सास पर भी सिरफिरे पति ने फावड़े से हमला कर दिया.

अधिकारी रफीक शेख ने कहा, हमला इतना भयानक था कि सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी घायल है जिसे इलाज के लिए औरंगाबाद भेजा गया है. हमला करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया और दूसरी जगह जाकर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की.

Advertisement

सिरफिरे का अकोला के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरफिरे पति के ठीक होने के बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement