scorecardresearch
 

न्यू ईयर पार्टी में युवाओं को कंडोम और ORS बांटेगा ये पब, मचा बवाल

महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसको लेकर विवाद हो गया. पूरे मामले को लेकर पुणे युवा कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)

पुणे का एक पब अपने द्वारा आयोजित नए साल की पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट बांटने जा रहा है. पब का दावा है कि इन सामानों के वितरण का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन करना है.

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर बवाल मच गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने पब प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है. लेकिन आयोजकों ने कहा कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है. दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी के लिए बंधक बनाकर की लूटपाट, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को दबोचा

पुणे कांग्रेस ने शिकायत में कही ये बात

पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है. यह पब अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है. पुणे कांग्रेस का कहना है कि  ऐसा कृत्य पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब बिन बुलाए अमिताभ बच्चन की पार्टी में घुसा सिंगर, गाड़ी से काटे चक्कर, फिर...

पुणे युवा कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश जाने का खतरा है. जिससे गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा मिल सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement