scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार की बढ़ सकती है परेशानी, नाराज होकर सीनियर आईपीएस अफसर संजय पांडे छुट्टी पर गए

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार घिरी हुई है. आईपीएस अफसर संजय पांडे भी उद्धव सरकार से लंबे वक्त से नाराज चल रहे थे. उन्होंने कई बार गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को मैसेज किया था.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो-PTI)
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएस अफसर संजय पांडे लंबी छुट्टी पर चंडीगढ़ गए
  • संजय पांडे होमगार्ड के डीजी थे, उनकी जगह मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह नए डीजी होंगे

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक मिलने के बाद से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार घिरती जा रही है. मंगलवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर होमगार्ड का डीजी बनाकर ट्रांसफर कर दिया गया. उनसे पहले होमगार्ड के डीजी सीनियर आईपीएस अफसर संजय पांडे थे, जिन्हें अब महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन (MSSC) भेज दिया गया है. इससे नाराज होकर संजय पांडे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. सरकार से नाराज होकर अब सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय पांडे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. दरअसल, संजय पांडे होमगार्ड के डीजी थे, लेकिन मंगलवार को ही उनकी जगह मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया. संजय पांडे को अब महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन भेजा गया है. इसके बाद ही बुधवार से संजय पांडे छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि, पांडे का कहना है कि उनके पास बहुत सी छुट्टियां पेंडिंग थीं, इस वजह से वो लंबी छुट्टी पर चंडीगढ़ चले गए हैं. और कब लौटेंगे, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है.

हालांकि, ये भी सही है कि पांडे लंबे वक्त से उद्धव सरकार से नाराज चल रहे थे. उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ-साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कई मैसेज किए थे. एक मैसेज में उन्होंने लिखा था, 'सर, मेरा करियर खराब करने के लिए सीएम को हार्दिक आभार व्यक्त करें.'

Advertisement

पांडे ने बीच में अपनी सर्विस छोड़ दी थी, लेकिन जब वे दोबारा काम पर लौटें तो उन्हें कथित तौर पर साइड पोस्टिंग ही दी गई. बताया जा रहा है कि पांडे इस बात से भी नाराज थे कि पोस्टिंग से पहले उनसे पूछा नहीं जाता था. हाल ही में जब उनकी पोस्टिंग MSSC में की गई, तो भी उनको इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. MSSC में पांडे एडीजी देवेन भारती से सीनियर हैं. लेकिन पांडे ने देवेन भारती के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे.

 

Advertisement
Advertisement