scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नवनीत के फ्लैट में BMC को मिलीं ये 10 खामियां, क्या होगी तोड़फोड़?

राणा दंपति को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के आवा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जेल से रिहा होने के बाद नवनीत राणा को अस्वस्थ होने पर मुंबई के लीलावर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement
X
4 मई को नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट से मिल चुकी है जमानत
4 मई को नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट से मिल चुकी है जमानत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीएमसी ने राणा दंपति को भेजा नोटिस
  • अवैध निर्माण को लेकर किया था निरीक्षण

अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बीएमसी ने मंगलवार को फिर से नोटिस जारी कर दिया है. पिछले दिनों बीएमसी राणा के घर अवैध निर्माण की आशंका को चलते जांच करने पहुंची थी. इस दौरान बीएमसी ने 10 चीजें जो नवनीत राणा के घर में देखीं, जिसको लेकर अब वह आगे की कार्रवाई करेगी.

मालूम हो कि कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों सोमवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी.

पूजा घर-किचन को लिविंग रूम बना दिया

बीएमसी की जांच के मुताबिक लिफ्ट के पैसेज को राणा दम्पति ने शौचालय में बदल दिया है. पूजा घर और किचन को एक साथ जोड़ा गया और उसे लिविंग रूम में तब्दील किया गया. लॉबी के हिस्से को फ्लैट के अंदर जोड़ा दिया गया है. छत के हिस्से को बेडरूम से जोड़ा गया है.

बालकनी को बेडरूम-किचन से जोड़ दिया

छत के आगे के हिस्से को बालकनी में तब्दील किया गया है. बालकनी को बेडरूम और किचन के साथ जोड़ा गया है. टॉयलेट और दक्षिण पश्चिम के खाली हिस्से को बेडरूम से जोड़ा दिया गया है. पश्चिमी भाग में मौजूद दो बेडरूम को एक साथ जोड़ा कर बड़ा किया गया है.

Advertisement

4 मई को किया था घर का निरीक्षण

बीएमसी (मुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने राणा के खार स्थित फ्लैट का 4 मई को निरीक्षण किया था. निरीक्षण से पहले बीएमसी ने एक्‍ट 1888 के सेक्‍शन 488 के तहत उनके घर के बहार एक नोटिस चस्‍पा किया था, जिसमें कहा गया था कि राणा दंपति के घर में अवैध निर्माण किए गए हैं, जिसकी जांच करने के संबंध में मुंबई महानगरपालिका ने घर के दरवाजे पर नोटिस लगाई है.

विशेष कोर्ट से मिल चुकी है जमानत

राणा दंपति को 4 मई को मुंबई की विशेष कोर्ट ने जमानत दी है. कोर्ट ने जमानत शर्तें भी रखी हैं. इसमें कोर्ट ने कहा है कि जमानत के दौरान वे ऐसा अपराध दोबारा नहीं करें, मीडिया को संबोधित ना करें. इस केस के बारे में मीडिया से बात ना करें. वहीं, राणा दंपति ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करके कोर्ट की कोई अवमानना नहीं की है.
 

Advertisement
Advertisement