scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh से आईं बर्बता की दो तस्वीरें, Ujjain और Rewa के वीडियो वायरल, देखें

Madhya Pradesh से आईं बर्बता की दो तस्वीरें, Ujjain और Rewa के वीडियो वायरल, देखें

मध्य प्रदेश से दो हैरान करने वाली Video सामने आईं हैं. उज्जैन में जबरन जय श्रीराम बुलवाने के लिए एक शख्स से बदसलूकी की गई तो रीवा में चोरी के शक में इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि दिल दहल जाए. उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले एक शख्स से जबरन जय श्री राम बुलवाने का मामला रविवार को सामने आया. वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज हो चुका है. ये घटना उज्जैन के महिदपुर तहसील की है. वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो में युवक कबाड़ी का सामान भी नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे दोबारा गांव में ना आने की धमकी दे रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Two shocking videos have emerged from Madhya Pradesh. In Madhya Pradesh's Ujjain district a scrap dealer hailing from a minority community was forced to chant 'Jai Shri Ram' while in Rewa a man was mercilessly beaten on suspicion of theft. Watch this report.

Advertisement
Advertisement