उज्जैन के वायरल वीडियो पर सियासी बवाल मच गया है. वीडियो में एक कबाड़ी को कुछ लोग जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. उसे गांव में जबरन ना आने की धमकी भी दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब एक बार फिर धर्म के आधार पर बदसलूकी का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर महिदपुर के झारड़ा गांव का है. मामले पर सियासत भी अब जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है तो इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर फेक वीडियो बना के वायरल करने का आरोप लगाया है. रवीश पाल सिंह की इस रिपोर्ट में देखिए इस पूरे मामले पर क्या बोले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद.