scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh: मास्क ना पहनने के लिए चालान कटने पर महिला ने पुलिस के साथ की धक्कामुक्की

Madhya Pradesh: मास्क ना पहनने के लिए चालान कटने पर महिला ने पुलिस के साथ की धक्कामुक्की

मध्य प्रदेश के देवास में जहां स्कूटी से जा रही एक महिला ने मास्क नहीं पहना था. पुलिस ने रोककर चालान काटने की बात कही तो ये भड़क गईं. पुलिसवालों से इनकी बहस हुई और नौबत धक्का मुक्की से लेकर जूता चलने पर पहुंच गई. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जहां जनता को सरेआम मास्क न लगाने के लिए सजा दी जा रही है वहीं नेताओं की रैलियों में ये सारे नियम हवा हो रहे हैं. 5 राज्यों का चुनाव जीतने के लिए सभी दल रैलियां कर रहे हैं. ये जानते हुए कि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है, सभी को चुनाव की फिक्र है. जो दल हर मुद्दे पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं वो चुनाव के नाम पर गजब का भाईचारा दिखा रहे हैं. वहीं देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

In Dewas, MP, a woman going by scooty was not wearing a mask. When the police stopped and fined her, she got angry. They had an argument with the policemen and the situation went to scuffle. But in a country where a common man is being fined for breaking corona rules politicians are holding election rallies without any fear. Watch this report.

Advertisement
Advertisement