Madhya Pradesh Adira Porwal News: मध्य प्रदेश के इंदौर की आदिरा अभी महज 4 साल 15 दिन की हैं. आदिरा ने खेलने की उम्र में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सुनकर आप भी इस नन्हीं प्रतिभावान बच्ची की सराहना करने लगेंगे. इस 4 साल की बच्ची ने 15 अंकों की 5 संख्याओं को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डिजिट सिस्टम (Indian and International Digits) से पढ़कर दिखाया है. आदिरा पोरवाल ने इसी के साथ एक नया और अनोखा रिकार्ड बनाते हुए अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड (International Book of Records) में दर्ज करा दिया. देखिए.