कहते हैं बेटियां अपने पिता के बेहद करीब होती हैं. उनके होने से घर में हमेशा रौनक बनी रहती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Daughter Video Viral) में ये कहावत एकदम सही बैठती है. इस वीडियो में भी बेटी और पिता के बीच मजबूत रिश्ता देखने को मिला. वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पिता को याद कर फूट-फूटकर रो रही है. उसकी मां ने ये वीडियो बनाया है. वीडियो में बच्ची को इस बात की फ़िक्र है कि उसके पापा दिन भर खाना नहीं खाते, वो सुबह खा के जाते हैं और रात में आकर खाते हैं लेकिन दिन भर भूखे रहते हैं. प्यारा सा लेकिन इमोशनल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.