रूसी सोशल मीडिया स्टार (Russian Social Media Star) अनास्तासिया रैडज़िंस्काया (Anastasia Radzinskaya) महज 7 साल की उम्र में इंटरनेट सनसनी बन गईं. अनास्तासिया सोशल मीडिया की बदौलत हर महीने एक करोड़ रुपये से अधिक कमा रही हैं. वो 140 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. महज सात साल की उम्र में अनास्तासिया YouTube की सबसे बड़ी क्रिएटर्स में से एक बन गई हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल लड़की ने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अनास्तासिया की इस चौंकाने वाली सफलता के पीछे उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान है. देखें ये रिपोर्ट.