scorecardresearch
 

नर्मदा यात्रा के दौरान जब यहां फंस गईं दिग्विजय सिंह की पत्नी

यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे एक नाला आया, जिसे ज्योतिरादित्य और दिग्विजय ने आसानी से पार कर लिया. लेकिन अमृता पानी के बहाव में फंस गई. तभी सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से अमृता की मदद करने कहा. इसके बाद एक कार्यकर्ता ने अमृता को नाला पार करवाया.

Advertisement
X
अमृता सिंह.
अमृता सिंह.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ  नर्मदा यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को जब दिग्विजय की यात्रा ओंकारेश्वर के मोरटक्का पहुंची तो उनसे मिलने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कच्चे रास्तों से होते हुए पहुंचे. सिंधिया करीब तीन घंटे इस यात्रा में शामिल हुए.

यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे एक नाला आया, जिसे ज्योतिरादित्य और दिग्विजय ने आसानी से पार कर लिया. लेकिन अमृता पानी के बहाव में फंस गई. तभी सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से अमृता की मदद करने कहा. इसके बाद एक कार्यकर्ता ने अमृता को नाला पार करवाया.

मोरटक्का पहुंचने के बाद दिग्विजय और अमृता ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और आश्रम पहुंचकर पूजा की. बता दें कि दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा को पूरे 32 दिन हो चुके हैं. अभी भी उनकी यात्रा जारी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement