scorecardresearch
 
Advertisement

Gurugram: बुर्कानशीं महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर किया हमला, पुलिस से भी की हाथापाई!

Gurugram: बुर्कानशीं महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर किया हमला, पुलिस से भी की हाथापाई!

दिल्ली के पास गुरुग्राम में एक विदेशी महिला पर ऑटो ड्राइवर पर हमला करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक महिला ने ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला किया. पुलिस के साथ महिला की धक्का मुक्की हुई. महिला काफी गुस्से में नजर आ रही थी. घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर आया है जिसमें बुर्कानशीं महिला पुलिस वालों के साथ हाथापाई करती साफ नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि टैक्सी के किराय के पैसे को लेकर पहले झगड़ा शुरू हुआ जो बढ़ते-बढ़ते हमले पर उतर आया. दरअसल महिला और टैक्सी ड्राइवर के बीच भाषा की परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से गलतफहमी हो गई. देखें ये वीडियो.

A foreign woman is accused of attacking an auto driver in Gurugram near Delhi. According to the police, the woman attacked the auto driver with a knife. The woman had a scuffle with the police. A video of the incident has also surfaced on the Internet. Reportedly, the quarrel started over the taxi fare. Watch this video.

Advertisement
Advertisement