scorecardresearch
 
Advertisement

'जिसके पास थार होगी, उसका दिमाग घूमा होगा': बोले हरियाणा DGP

'जिसके पास थार होगी, उसका दिमाग घूमा होगा': बोले हरियाणा DGP

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने थार और बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे नई बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा, 'जिसके पास भी थार होगी ना, दिमाग घूमा होगा उसका'. डीजीपी सिंह ने कहा कि थार और बुलेट जैसी गाड़ियां आजकल एक स्टेटस सिंबल और दादागिरी का प्रतीक बन गई हैं, और अक्सर बदमाश ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
Advertisement