scorecardresearch
 

हरियाणा के गांव में मिला असली ‘बिजली मानव’

हरियाणा के एक गांव में रहने वाला 16 साल का दीपक जांग्रा नाम का किशोर इन दिनों अपने गांव में हीरो बना हुआ है. यहां हर कोई उसकी अद्भुत क्षमताओं का जिक्र करता है. खुद दीपक ने अपने अद्भुत गुणों को तब पहचाना जब वो मां के बार-बार शि‍कायत करने पर घर का हीटर रिपेयर कर रहा था.

Advertisement
X

हरियाणा के एक गांव में रहने वाला 16 साल का दीपक जांग्रा नाम का किशोर इन दिनों अपने गांव में हीरो बना हुआ है. यहां हर कोई उसकी अद्भुत क्षमताओं का जिक्र करता है. खुद दीपक ने अपने अद्भुत गुणों को तब पहचाना जब वो मां के बार-बार शि‍कायत करने पर घर का हीटर रिपेयर कर रहा था. उसने बिजली के तार को पेचकस से छुआ तो उसे करंट नहीं लगा, आगे चलकर उसने हाथ से छुआ और कई बार ट्राई किया, लेकिन उसे करंट का जरा भी एहसास नहीं हुआ. अब तो वह अपनी जीभ से बिजली के तार को छू लेता है.

 जितनी बिजली 500 घरों को रोशन करने के लिए काफी होती है उतनी बिजली दीपक का कुछ नहीं बिगाड़ पाती. यही नहीं वो तो बिजली के नंगे तार को पानी से भरे टब में डालकर उसमें अपना हाथ भी डाल देता है, लेकिन उसका बाल भी बांक नहीं होता. गौरतलब है कि यह ट्रिक बेहद खतरनाक है और इसमें किसी की जान भी जा सकती है.

दीपक का कहना है कि वह 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन को छू सकता है. अपनी क्षमता को आजमाने के लिए वह हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया. 11000 वोल्ट की जो लाइन गांव को रोशन करती है उसे छूकर दीपक ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. पहले तो उसने देखा कि गांव के लोग उसे ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे थे. लोगों को लगा कि यह पागल हो गया है और उसकी मां को लगा कि वो आत्महत्या कर रहा है.

Advertisement

दीपक का कहना है कि ईश्वर ने उसे यह अद्भुत वरदान दिया है और मुझ पर यह भगवान की कृपा है. मुझे भगवान ने ऐसा गुण दिया है, जो किसी अन्य व्यक्ति‍ में नहीं है और मैं इसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं जाने देना चाहता. उसके इस गुण से ना सिर्फ उसकी मां खुश है, बल्कि पूरे गांववासियों को भी उस पर गर्व है. विशेषज्ञों के अनुसार वह बिल्कुल फिट है और उसे भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

दीपक का कहना है कि वह पहले बिजली से बहुत डरता था, लेकिन अब उसमें भरपूर आत्मविश्वास है. उसने कहा, मुझे पता है कि मैं बिजली की तार को अपनी जीभ से भी छू सकता हूं और मुझे भरोसा है कि कुछ नहीं होगा. महत्वाकांक्षी दीपक का सपना है कि बड़े होकर सरकारी बिजली विभाग का मैनेजर बने.

Advertisement
Advertisement