राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोकसभा चुनाव के दौरान तीन धाकड़ प्रत्याशियों के बीच 'मूंछों की लड़ाई' थी, लेकिन तीनों में से कोई मूंछ नहीं रखते. न राहुल, न स्मृति ईरानी और न कुमार विश्वास. हां, मूंछ रखते हैं यहां के कृष्ण प्रताप सिंह, वह भी 5 फुट लंबी. मूंछ प्रतियोगिता में तो वह पंजाब से पहला पुरस्कार जीत लाए हैं.
कृष्ण प्रताप का घर संग्रामपुर थाना के तहत खदरी गांव में है. वे खेती-किसानी में अव्वल हैं, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि बेहतर किसान होने का सम्मान नहीं मिला. सम्मान मिला भी तो पंजाब में, वह भी लंबी मूंछों की खातिर.
उन्होंने बताया, 'लगभग 17-18 साल पहले पंजाब के एक सरदार की लंबी मूंछ देख मुझमें मूंछ बढ़ाने का शौक पनपा. अब तो मूंछ ही इलाके में मेरी पहचान बन गई है. लगभग 7-8 साल पहले एसीसी कंपनी ने मूछों की प्रतियोगिता आयोजित की थी. उसमें मुझे प्रथम पुरस्कार मिला था. इसके बाद पंजाब के फरीदपुर में मूंछ प्रतियोगिता हुई, इसमें भी प्रथम स्थान मिला.'
कृष्ण प्रताप ने कहा, 'लोग कहा करते हैं कि अच्छी खेती करने वाले को सम्मान मिलता है. मेरी खेती की लोग तारीफ तो करते हैं, लेकिन मुझे आज तक सम्मान नहीं मिला. अगर सम्मान मिला, तो मेरी 5 फुट लंबी मूंछों का भी मान बढ़ेगा.'
अमेठी जनपद के निवासी बड़े लाल सिंह, शिव प्रसाद सिंह, शंकर बक्श सिंह, पवन कुमार, विजयपाल सरीखे कई लोगों ने शासन से कृष्ण प्रताप को सम्मानित किए जाने की मांग की है.
---इनपुट IANS से