चक्रवाती तूफान Tauktae ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया. कोरोना संकट के बीच आए इस तूफान ने कई जगह तबाही मचाई. गुजरात के फर्नीचर शोरूम में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ. यहां शोरूम की छत तेज हवा की वजह से उड़ गई और दीवारें टूट गईं. तूफान की वजह से शोरूम में रखे फर्नीचर को भी भारी नुकसान हुआ है. देखें तबाही के बाद का मंजर.
After wreaking havoc in Maharashtra, cyclone Tauktae caused damage in Gujarat. In a furniture shop in Gujarat, metal sheet blown away causing heavy damage to the furniture inside the shop. Watch the video for more information.