scorecardresearch
 

जब गुस्साई गाय ने युवक पर किया हमला, मुश्किल से बची जान...

सूरत के कतारगांव इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक गाय ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया. बाइक सवार जब सीताराम चौक के नजदीक आए रुकमणी सोसायटी में अपनी बाइक पर बैठ कर गुजर रहा था तभी गाय ने अचानक हमला कर दिया.

Advertisement
X
सूरत में गाय ने किया युवक पर हमला
सूरत में गाय ने किया युवक पर हमला

सूरत के कतारगांव इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक गाय ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया. बाइक सवार जब सीताराम चौक के नजदीक आए रुकमणी सोसायटी में अपनी बाइक पर बैठ कर गुजर रहा था तभी गाय ने अचानक हमला कर दिया.

अचानक गाय के हमले से बाइक एक तरफ गिर पड़ी और गाय ने युवक पर हमला करना शुरू कर दिया. युवक पर गाय के हमले के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग किसी तरह गाय की बौखलाहट से युवक को बचाना चाहते थे. कोई उसे डंडा दिखा कर हटाना चाहता था तो कोई गाय पर पानी फेंक रहा था तो कोई ईंट भी फेंक कर मार रहा था. इसके बावजूद गुस्साई गाय युवक को छोड़ने का नाम नहीं ले रही थी. लोगों ने युवक को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश शुरू की जिसके बाद आखिरकार गाय का ध्यान दूसरी ओर किया गया. जिसके बाद पल भर में युवक गाय के चंगुल से भाग निकला.

Advertisement

हालांकि इस अप्रत्याशित घटना में युवक को काफी गंभीर चोट आईं और उसे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया. फिलहाल युवक की हालत ठीक है मगर गाय के इस तरह के हमले से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है.

गाय के हमले में गंभीर चोट आने वाले युवक का नाम दिनेश प्रजापति है, वो एक डायमंड वर्कर है. दिनेश जान बचने पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है जबकि उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
Advertisement