scorecardresearch
 

एकतरफा प्यार में युवक ने बीच रास्ते में रोका तो लड़की के दोस्त ने बाइक की चाबी से कर दिया हमला, मौत

अहमदाबाद के निकोल में हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की को एकतरफा चाहने वाले लड़के की हत्या मोटरसाइकिल की चाबी से किए गए हमले की वजह से हो गई है.

Advertisement
X
बाइक की चाबी से हमलाकर कर दी हत्या
बाइक की चाबी से हमलाकर कर दी हत्या

गुजरात में अहमदाबाद के निकोल में हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की को एकतरफा चाहने वाले लड़के की हत्या मोटरसाइकिल की चाबी से किए गए हमले की वजह से हुई है. इस मामले में पुलिस ने एकतरफा प्रेमी की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही शुरू की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले और निकोल में रहने वाले भावेश श्रीमाली उसी की सोसायटी में रहने वाली संजना को एकतरफा चाहता था. संजना की मंगनी हो चुकी थी, इसके बावजूद भावेश जब भी मौका पाता तब संजना का पीछा करता रहता था. बीते रविवार जब संजना अपने पड़ोस में रहने वाले हर्ष परमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी, तब भावेश ने पीछे से आकर दोनों को बीच सड़क पर रोककर झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान हर्ष ने भावेश के सीने के नीचे के हिस्सों में मोटरसाइकिल की चाबी से कई हमले किए, जिसमें भावेश बुरी तरह जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई.

अहमदाबाद के निकोल पुलिस थाना के इंस्पेक्टर वी.एस. वाघेला ने कहा, मृतक भावेश के पिता मुकेश श्रीमाली ने बेटे की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज करवायी है. जिसके मुताबिक 31 साल के भावेश श्रीमाली रविवार की दोपहर तीन बजे के आसपास अपने पिता मुकेश श्रीमाली को कुछ काम से बाहर जाकर आने का कहकर अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला था. जिसके कुछ देर बाद मृतक भावेश के पिता मुकेशभाई को पड़ोस में रहने वाली संजना ने फ़ोन करके सोसायटी के बाहर आने के लिए कहा था. मृतक के पिता मुकेशभाई सोसायटी के बाहर निकलकर पास में स्थित नैन्सी ब्यूटी पार्लर के पास उमड़ी भीड़ तक पहुंचे थे. जहां मुकेशभाई ने अपने बेटे भावेश को लहूलुहान हालत में देखा और चौंक उठे.

Advertisement

निकोल पुलिस थाना के इंस्पेक्टर वी.एस. वाघेला ने कहा, मुकेशभाई को पता चला की उन्ही की सोसायटी में रहने वाले हर्ष परमार का उनके बेटे भावेश के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें हर्ष परमार ने भावेश के सीने के नीचे के हिस्से में मोटरसाइकिल की चाबी से कई हमले किए. जिसके तुरंत बाद मुकेशभाई अपने बेटे हर्ष को लहूलुहान स्थिति में 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए थे लेकिन मौजूद डॉक्टरों ने भावेश को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि, आरोपी हर्ष परमार और मृतक भावेश श्रीमाली एक ही सोसायटी में रहते थे. भावेश की हत्या के बाद निकोल पुलिस ने हर्ष परमार को गिरफ़्तार करके उसकी पूछताछ शुरू की है. संजना की भी पुलिस पूछताछ कर रही है. हर्ष जो गांधीनगर स्थित प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता है. निकोल पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतदेह का पोस्टमार्टम करवाया है, रिपोर्ट का इन्तेजार हो रहा है तो दूसरी तरफ बीएनएस की धारा 103(1) तथा जीपी एक्ट 135(1) के तहत एफ़आइआर दर्ज करके जांच शुरू की है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement