100 करोड़ की लागत, बड़े-बड़े वादे और 12 सितंबर 2021 को भव्य उद्घाटन, लेकिन आज यही Chandni Chowk का Redevelopment इलाका Mismanagement और Negligence की भेंट चढ़ चुका है. इसी हकीकत को जानने और देखने के लिए Aaj Tak Digital पहुंचा Chandni Chowk. यहां दिखा सरेआम गुंडागर्दी का नजारा, चारों तरफ फैला कूड़ा, खुलेआम नियमों का उल्लंघन और नशे में डूबे छोटे बच्चे. इस रिपोर्ट का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जिन पर जिम्मेदारी है, वे इसे गंभीरता से समझें और निभाएं. आपको Aaj Tak Digital की ये रिपोर्ट कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताइए.