scorecardresearch
 
Advertisement

प्रगत‍ि मैदान टनल लूटकांड में पुल‍िस की उलझन, क‍ितनी थी लूटी गई असल रकम?

प्रगत‍ि मैदान टनल लूटकांड में पुल‍िस की उलझन, क‍ितनी थी लूटी गई असल रकम?

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल लूट मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से हथियार और 5 लाख रुपये मिले हैं. एक आरोपी अनुज मिश्रा दिल्ली जलबोर्ड के वेयर हाउस में मकैनिक है. अनुज के अलावा कुलदीप, अमित और उस्मान नाम के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि कुलदीप पेशेवर अफराधी है. इसके उफर 16 मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement