scorecardresearch
 
Advertisement

मुंडका अग्निकांड: 'फायर की NOC नहीं थी', देखें दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक से खास बात

मुंडका अग्निकांड: 'फायर की NOC नहीं थी', देखें दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक से खास बात

दिल्ली के मुंडका के जिसकी अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई, उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे एनओसी नहीं मिली थी यानी बिल्डिंग सुरक्षित है. वहां दफ्तर और फैक्ट्रियां चल सकती है, इसे लेकर सरकारी विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये खुलासा दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने किया है. यानी उस बिल्डिंग में जो भी कारोबारी गतिविधियां चल रही थी, वो गैरकानूनी थी. दूसरे शब्दों में कहें तो 27 लोगों की मौत के पीछे एक आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके दोनों मालिक को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिराफ्तार किया. देखें

As many as 27 people died after a massive fire broke out at a three-storey commercial building near Mundka metro station in west Delhi. Several people have been reported as missing. Watch an exclusive talk with Chief of the Delhi Fire Service Atul Garg.

Advertisement
Advertisement