scorecardresearch
 
Advertisement

Akshardham Metro Station: मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने वाली लड़की की इलाज के दौरान मौत!

Akshardham Metro Station: मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने वाली लड़की की इलाज के दौरान मौत!

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदनेवाली लड़की की मौत हो गई है. सुबह लड़की ने मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाई थी. सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सूझबूझ से बचाने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की की जान नहीं बच पाई. घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी. उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी थी.

A woman who jumped off a 40-foot high elevated platform of the Akshardham Metro station in Delhi on Thursday morning died at a city hospital later in the day. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement