scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार का PWD VS BJP शास‍ित MCD: बार‍िश में बेहाल राजधानी का कौन ज‍िम्मेदार?

Delhi सरकार का PWD VS BJP शास‍ित MCD: बार‍िश में बेहाल राजधानी का कौन ज‍िम्मेदार?

दिल्ली वाले बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और बारिश आने पर उसका जमकर मजा लूटते हैं. लेकिन वही मजा देने वाली बारिश उनके लिए सजा बन जाती है. कुछ ही घंटों की बारिश से राजधानी दिल्ली में कई जगह जलभराव की समस्या हो जाती है. बारिश के बाद दिल्ली से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं कि कोई भी हैरान हो जाए. दिल्ली में तेज बारिश के चलते पुल प्रहलादपुर अंडरपास पानी भरने से पूरी तरह बंद हो गया. हर साल बारिश में पुल प्रहलादपुर अंडरपास पानी में डूब जाता है. चंद घंटों की बारिश से कहीं सड़क पर सैलाब आ गया तो कहीं भरे पानी में कूड़ा तैरने लगा. इन सबके बीच सवाल है कि आखिर बार‍िश में बेहाल राजधानी का ज‍िम्मेदार कौन है? देखिए ये Video.

Heavy rainfall in Delhi causes major waterlogging in several areas of the city. Streets are flooded which affects traffic movement in several areas. Delhiites have to face several problems after heavy rains lash the city. But who is responsible for the poor condition of the city? Watch the video.

Advertisement
Advertisement