दिल्ली इस वक्त जैसे दरिया बनी हुई है. हालात ये हैं कि घर से निकले तो समझो गए पानी में, लेकिन दरिया दिल्ली को लेकर कई सवाल भी हैं. दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से बारिश जारी है, और लगातार बारिश ने दिल्ली की जैसे दुर्गति कर दी है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम भी बारिश के पानी में डूबा-डूबा है. दिल्ली के द्वारका की सबसे भयंकर तस्वीर देखिए. द्वारका सेक्टर 8 में दिल्ली पुलिस के जवान की गाड़ी रोड में समा गई. अश्वनी मेन रोड से जा रहे थे, अचानक उनकी गाड़ी के नीचे की सड़क एक गुफा जैसे गड्ढे में तब्दील हो गई और गाड़ी पूरी तरह से उस गड्ढे में घुस गई. जैसे-तैसे पुलिसवाले की जान बची. देखिए ये वीडियो.
A car was swallowed up by the earth in Delhi on Monday. Photos from Delhi's Dwarka showed a large hole in the middle of a road and a white car plunged vertically into it. Heavy rains in Delhi led to a sinkhole opening in Dwarka's Sector 18 and the road collapsed and took the car along with it. Watch this report.