scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के द्वारका में सड़क में समा गई कार, जैसे-तैसे बची कार में सवार पुलिसवाले की जान

Delhi के द्वारका में सड़क में समा गई कार, जैसे-तैसे बची कार में सवार पुलिसवाले की जान

दिल्ली वैसे कहने को तो राजधानी है, मगर जरा सी बरसात में दिल्ली पानी-पानी भी हो जाती है, और इसकी परेशानी भी कई गुना बढ़ जाती है, मगर इसी दिल्ली की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली है जो भयानक है और दहशत से भर देने वाली है, क्योंकि इसी दिल्ली की पृथ्वी चलती कार को पाताल खींच ले गई. दिल्ली के द्वारका की सबसे भयंकर तस्वीर देखिए. द्वारका सेक्टर 8 में दिल्ली पुलिस के जवान की गाड़ी रोड में समा गई. अश्वनी मेन रोड से जा रहे थे, अचानक उनकी गाड़ी के नीचे की सड़क एक गुफा जैसे गड्ढे में तब्दील हो गई और गाड़ी पूरी तरह से उस गड्ढे में घुस गई. जैसे-तैसे पुलिसवाले की जान बची. देखिए ये एपिसोड.

A strange incident of the car getting swallowed by the earth was witnessed in the Dwarka of Delhi. The policeman driving through the area in Delhi had a close shave when the car fell into the bonnet first as the road below collapsed following incessant rains in the national capital. The car was pulled out with the help of a crane and the Constable in the car managed to escape unhurt. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement