कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. कल जहां मामले कुछ कम हुए थे वहीं आज कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त तेजी आई है. कल के मुकाबले 26 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगभग दो लाख के करीब पहुंच चुकी है. देश के 5 चोटी के राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर. दिल्ली की बात करें तो यहां बीजेपी दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 42 स्टाफ और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को सभी का टेस्ट हुआ था क्योंकि मंगलवार से यहां 5 राज्यों के चुनावों पर अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इनकी रिपोर्ट कल शाम आई जिसमें 42 के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है. देखें
Forty-two people tested positive for Covid-19 at the BJP headquarters on Tuesday. This includes the party's staff members and security officials. The staff and security at the BJP office were tested after several Covid-19 cases were detected during the meetings related to assembly elections in five states.