scorecardresearch
 

जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद मां ने एक को गटर में फेंका

दिल्ली में एक मां ही अपनी दुधमुहीं बच्ची की कातिल निकली. करीब तीन महीने पहले जुड़वां बेटियों को जन्म देने वाली एक महिला ने इनमें से एक बेटी का कथित रूप से गला दबाकर उसे गटर में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि मां को लगता था कि दोनों बच्चों को पालने के लिए उसकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है.

Advertisement
X
यहीं मिला था बच्ची का शव
यहीं मिला था बच्ची का शव

दिल्ली में एक मां ही अपनी दुधमुहीं बच्ची की कातिल निकली. करीब तीन महीने पहले जुड़वां बेटियों को जन्म देने वाली एक महिला ने इनमें से एक बेटी का कथित रूप से गला दबाकर उसे गटर में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि मां को लगता था कि दोनों बच्चों को पालने के लिए उसकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है.

23 साल की गुड़िया खातून नाम की इस महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का शव एलएनजेपी अस्पताल के बाहर नाली में मिला था

वह बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है जो यहां अपने पति समीर के साथ उत्तर पूर्व दिल्ली में रहती थी.

Advertisement
Advertisement