scorecardresearch
 

महंत के विवादित बयान पर शशि थरूर का पलटवार, कहा- ऐसे ठग मेरे विश्वास का प्रतिनिधित्व नहीं करते

हाल हीं में महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने एक समुदाय की महिलाओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी की थी, वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ऐसे लोग कभी हिंदुओं को लेकर कुछ नहीं बोलते.

Advertisement
X
शशि थरूर और महंत बजरंग मुनि दास (फाइल फोटो)
शशि थरूर और महंत बजरंग मुनि दास (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'ऐसे लोग कभी हिंदुओ के लिए नहीं बोलते'
  • वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है

बीते दिन सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह एक समुदाय की महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करता हुआ नजर आया. दरअसल, वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा था. इस मामले में अब कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान आया है. शशि थरूर ने कहा है कि एक हिंदू होने के नाते मैं मुस्लिम मित्रों से विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस तरह के ठग मेरे विश्वास का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

शशि थरूर ने कहा कि ऐसे लोग हमारे लिए या हिंदुओं के लिए कहीं भी नहीं बोलते हैं. य़े सिर्फ खुद के लिए ही ऐसा बोलते हैं. बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. ये टिप्पणी नव संवत्सर के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान की गई. 

हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. बाद में महंत बजरंग मुनि ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. माफी मांगते हुए महंत ने एक वीडियो भी जारी किया. माफी मांगते हुए महंत ने कहा है कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं. मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं.

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है. वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था. उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement