scorecardresearch
 

दिल्ली: जामा मस्जिद के बाहर सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन, शाही इमाम बोले- मुझे तो जानकारी ही नहीं थी...

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर विवादित बयान देने के बाद देश ही नहीं दुनिया भर के मुश्लिम देशों में भारी नाराजगी है. शुक्रवार को दिल्ली, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश में भी नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

Advertisement
X
नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर हुआ था प्रदर्शन
नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर हुआ था प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुमे की नमाज के बाद हुआ भारी विरोध प्रदर्शन
  • पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर जता रहे थे विरोध

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद परिसर में शुक्रवार को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोनों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस विरोध को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने आजतक/इंडिया टुडे से कहा,'मुझे तो पता भी नहीं था कि जामा मस्जिद की तरफ से इस तरह का प्रदर्शन किया जा रहा है.

नूपुर शर्मा के बयान पर जुमे की नमाज के बाद बवाल, तस्वीरों में देखें देश के इन शहरों का हाल

पुलिस को भी नहीं थी प्रदर्शन की सूचना

शाही इमाम ने बताया कि नमाज के बाद अचानक जामा मस्जिद चौक पर यानी गेट नंबर एक पर नारे लगने लगे. उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं यह तो पता नहीं लेकिन पुलिस पता लगाएगी ही, पुलिस को मालूम होगा ये कौन लोग हैं, किन लोगों ने ये नारेबाजी की है. उन्होंने कहा कि किसी को पता नहीं था, मेरे खयाल से पुलिस को भी यह नहीं पता था कि ऐसा कोई प्रदर्शन होने वाला है. 

कल हो रही थी दिल्ली बंद करने की मांग

शाही इमाम ने बताया कि कल जरूर कुछ लोग चाहते थे कि दिल्ली में  बंद बुलाया जाए लेकिन सबको मना कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि सभी से कह दिया गया था कि बंद करने की इजाजत नहीं है क्योंकि कौन क्या शरारत कर दे इसका कुछ नहीं पता इसलिए बंद की सोशल मीडिया पर की जा रही अपील को खत्म करा दिया गया था. मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार को पार्लियामेंट थाने के सामने ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

इसलिए किया गया था विरोध

बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया.

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने भी माफी मांगी थी और अपना बयान वापस लिया था. उन्होंने कहा था, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.

Advertisement
Advertisement