दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. देर रात से ही दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और आस-पास के इलाकों में बारिश हुई जो आधा दिन गुजरने तक जारी है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन सड़कों पर भरा पानी ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बारिश के बीच पहाड़गंज में शमशान घाट की दीवार गिर गई. नबी करीम इलाके में एक मकान ढह गया. मलबे से दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
जगह-जगह जलभराव से हालात बिगड़ते जा रहे है. यही हाल रहा तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस भी जाम की स्थिति को सामान्य बनाए रखने की कोशिश में लगी हुई और लगातार अपडेट जारी कर रही है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR, हरियाणा, चंडीगढ़ में शुक्रवार में दिन के पहले हिस्से तक लगातार भारी बारिश (70-200 मिमी) होने की संभावना जताई थी. निचले इलाकों में जलजमाव की बात कही गई थी. मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली में मध्यम बारिश का अलर्ट है. इसके बाद बारिश में कमी देखी जाने की उम्मीद है.
अब वह इस डिप्रेशन से मिल चुका है. यह डिप्रेशन 8 km/hr की स्पीड से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है. इसका असर ग्वालियर, आगरा, झांसी और अलीगढ़ में ज्यादा देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे ये उत्तर-उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ा. जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है.