scorecardresearch
 

पति Gay निकला, विरोध करने पर तेजाब डाला

एक महिला ने शादी के सपने देखे, एक शख्‍स के साथ सात फेरे लिए और नई जिंदगी शुरू की, लेकिन शादी के बाद एक काला सच उसकी जिंदगी बदल देता है. महिला को पता चलता है कि उसके पति के अपने भाई और दोस्‍तों के साथ समलैंगिक संबंध है.

Advertisement
X
तेजाब से हमला
तेजाब से हमला

एक महिला ने शादी के सपने देखे, एक शख्‍स के साथ सात फेरे लिए और नई जिंदगी शुरू की, लेकिन शादी के बाद एक काला सच उसकी जिंदगी बदल देता है. महिला को पता चलता है कि उसके पति के अपने भाई और दोस्‍तों के साथ समलैंगिक संबंध है.

महिला के मुताबिक यह उसकी जिंदगी का ऐसा काला सच है जिसे वो किसी को बता भी नहीं सकती और इस सच के साथ रह भी नहीं सकती, लेकिन जब उसने अपने घरवालों के साथ इसे साझा किया तो उसके ऊपर तेजाब से हमला हुआ. उसके पति ने गुस्से में उसे अपने आवारा दोस्तों के सामने परोस दिया और जब इसने उसकी नाजायज बात मानने से इनकार किया तो उस पर तेजाब से हमला कर दिया गया.


बीती 26 मई को जब यह महिला रघुवीर नगर इलाके में अपनी बीमार बहन से मिलने जा रही थी, तभी तीन लोगों ने इस पर तेजाब डाल दिया. तेजाब महिला के हाथों पर ही गिरा वर्ना उसकी जिंदगी तबाह हो जाती. ख्‍याला थाने में मामला तो दर्ज हो चुका, लेकिन मुख्य आरोपी और उसके साथी अब भी आजाद हैं. महिला ने बताया कि एक दिन उसने अपने पति को जेठ और दोस्‍तों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा.

Advertisement

महिला ने इस दर्द को अपने घरवालों के साथ बांटा पर गुस्‍से में आकर उसके पति ने घर छोड़ दिया. उसके पति का दोस्‍त मोनू लगातार इससे छेड़खानी करता रहा, तब इस महिला ने 16 फरवरी को ख्‍याला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मोनू को पकड़कर जेल भेज दिया, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद बदला लेने के इरादे से मोनू ने उस पर तेजाब फेंक दिया. फिलहाल पुलिस महिला के पति और फरार दोस्तों की तलाश में है.

Advertisement
Advertisement