scorecardresearch
 
Advertisement

जशपुर: भीड़ के हत्थे चढ़ा लोगों को उड़ाने वाली कार का आरोपी ड्राइवर, हुआ ये हाल

जशपुर: भीड़ के हत्थे चढ़ा लोगों को उड़ाने वाली कार का आरोपी ड्राइवर, हुआ ये हाल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में सड़क पर चल रहे श्रद्धालुओं को एक कार ने रौंद दिया. कम से कम 16 लोग कुचले गए हैं, और 1 की मौत हुई है. इस कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे आरोपी और कार में मौजूद उसके एक साथी पर गांजे की तस्करी से जुड़े होने का आरोप हैं. यानी कार से कुचल देने वाली ये घटना भले अचानक घटी हो, लेकिन नशे के कारोबार का रावण बेसुध होकर एक घर को मातम दे गया, और घायल हुए कई लोगों को गहरे ज़ख्म दे गया. आरोपी गाड़ी चालक भी भीड़ के हत्थे चढ़ा. देखें भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी ड्राइवर का क्या हुआ हाल.

Several people were injured after an out-of-control car ran over a crowd during Durga Puja 'visarjan' in Jashpur. Angry people torched several cars in the area.The police have started the investigation. Watch what happened when the angry mob caught hold of the driver.

Advertisement
Advertisement