scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: विपक्ष के पास संख्याबल, फिर भी पद क्यों नहीं छोड़ रहे विधानसभा स्पीकर?

Bihar: विपक्ष के पास संख्याबल, फिर भी पद क्यों नहीं छोड़ रहे विधानसभा स्पीकर?

आज बिहार में नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण भी है. वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा को हटाने पर विवाद बना हुआ है. आरजेडी और जेडीयू उन्हें हटाने पर तुले तो वहीं विजय सिन्हा हटने को तैयार नहीं हैं. इस बीच कल सभी राजनीतिक दलों की बैठक का सिलसिला चलता रहा. राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की बैठक थी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पानी में भीगते हए विधायक पहंचे. बैठक से ठीक पहले तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के आवास पर गए. वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं देने के मुद्दे पर भी विचार किया गया.

With 165 MLAs by its side, Bihar's Nitish Kumar-led Mahagathbandhan government is all set to go for a floor test today. But Bihar assembly speaker refuses to resign.

Advertisement
Advertisement