scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में शराबबंदी पर घमासान, नीतीश के 'महापापी' वाले बयान पर तेजस्वी का तंज

बिहार में शराबबंदी पर घमासान, नीतीश के 'महापापी' वाले बयान पर तेजस्वी का तंज

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के समर्थन में बात करते हुए कहा था कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी हैं. शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं हैं. शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने जो दलील दी, विपक्ष ने उस पर सवाल किया. तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर वार किया. तेजस्वी यादव ने लिखा- नीतीश जी के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए. बिहार में शराबबंदी को लेकर हर दल, हर पार्टी की अपनी अपनी राय है. कोई इस कानून पर सवाल उठा रहा है तो कोई कानून में बदलाव को लेकर नीतीश कुमार का शुक्रिया जता रहा है.

Bihar opposition leader Tejashwi Yadav on Friday responded to chief minister Nitish Kumar's comments describing drinkers as 'mahapaapi who are not Indians'. Here's what Tejashwi Yadav said.

Advertisement
Advertisement