scorecardresearch
 

बिहार: सचिन के फैन सुधीर के साथ थाने में बदसलूकी, पुलिस अफसर ने मारी लात!

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर के साथ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में बदसलूकी की गई है. अपने चचेरे भाई को खोजने थाने पहुंचे सुधीर के साथ पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और उन्हें लात मारी है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर के साथ उनके फैन सुधीर (फाइल फोटो)
सचिन तेंदुलकर के साथ उनके फैन सुधीर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में बदसलूकी
  • थाने से लात मारकर भगाए गए सुधीर

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर के साथ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में दुर्व्यवहार ने बिहार पुलिस के कार्यशैली की पोल खोल दी है. सुधीर कुमार गुरुवार को अपने चचेरे भाई जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर आया था, उसकी जानकारी लेने नगर थाने आए हुए थे. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की घटना हुई.

सुधीर के मुताबिक, जब उन्हें अपने चचेरे भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, तब सामने हाजत में बंद अपने भाई से बात करने लगे, इतने में थाने में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी आए और गाली देते हुए उसपर पैर से मारते हुए थाने से भगा दिया. सुधीर थाने के बाहर आए. इतने में उन्हें जानने वाले जमा हो गए.

इसके बाद पुलिस को सुधीर के प्रोफाइल के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस अफसर ने उनसे माफी मांग मामले को खत्म करा दिया. सुधीर नगर थाने के उद्घाटन में भी शामिल हुए थे, उस दिन उसने सोचा भी नहीं होगा कि जिस थाने के उद्घाटन में वो आए हैं, उसी थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार होगी.

आजतक से बात करते हुए सुधीर ने बताया कि कल हमारे भाई को पुलिस ले गई थी, घर पहुंचे तो कोई जानकारी नहीं मिली फिर थाने गए, किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, तब सामने हाजत में बंद भाई पर नजर पड़ी, उससे बात करने लगा इतने में अंदर से एक पुलिस वाले आए और गाली देते हुए लात चला दिया.

Advertisement

बहरहाल सचिन फैन सुधीर के साथ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में हुआ दुर्व्यवहार माफी मांगने के बाद खत्म हो गया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर आम लोगों के प्रति पुलिसिया कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी.

 

Advertisement
Advertisement