सफाईगीरी समिट एंड अवॉर्ड के दौरान अर्जुन से पूछा गया, आपमें ऐसी कौन सी बुराई है जिसे फ्लश करना चाहते हैं? सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, "बच्चों को बेसिक शिक्षा मिलनी चाहिए. मैं चाहता हूं अशिक्षा को फ्लश आउट करूं." ये जवाब देने के बाद अर्जुन कपूर स्टेज पर बने फ्लश को हाथ से खींचने पहुंचे. उन्होंने जैसे ही फ्लश को खींचा वो बुरी तरह से टूट गया. देखिए वीडियो.
Arjun Kapoor and Parineeti Chopra open up on trolls, Namastey England and Safaigiri