टाइगर श्रॉफ अपने लचीलेपन की वजह से बॉलीवुड में मशहूर हैं. टाइगर ने कई सारी फिल्मों में अपने डांस और एक्शन से लोगों का दिल जीता है. माइंड रॉक्स के दौरान भी उनका लचीला अंदाज देखने को मिला. टाइगर ने एक के बाद एक शानदार स्टेप्स किए और दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. टाइगर ने बीट पे बूटी गाने पर डांस किया. In india today mind rocks tiger shroff flexible dance and make audiance to dance on beat pe booty.
In india today mind rocks tiger shroff flexible dance and make audiance to dance on beat pe booty.