scorecardresearch
 
Advertisement

'भारत-पाक क्रिकेट का हर मैच लगा युद्ध के समान'

'भारत-पाक क्रिकेट का हर मैच लगा युद्ध के समान'

'एजेंडा आजतक' के सत्र 'भारत-पाकिस्तान क्रिकेटः मैच या महायुद्ध?' में कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, वकार यूनुस और वसीम अकरम ने शिरकत की. चर्चा के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि उनके लिए भारत-पाक क्रिकेट मैच 'सिर्फ मैच' ही था, 'महायुद्ध' नहीं. अकरम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में जो दबाव होता है, वह अतुलनीय है. कपिल देव ने कहा, 'जब हम पहली सीरीज खेले थे, तो ऐसा लगा कि युद्ध हो रहा है.

Advertisement
Advertisement