scorecardresearch
 
Advertisement

Channi तो कुछ महीनों के लिए, चुनाव बाद फिर कुर्सी के लिए लड़ेंगे Sidhu? Punjab CM ने दिया जवाब

Channi तो कुछ महीनों के लिए, चुनाव बाद फिर कुर्सी के लिए लड़ेंगे Sidhu? Punjab CM ने दिया जवाब

'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'चन्नी गढ़' सेशन में हिस्सा लिया. इस बीच उन्होंने सिद्धू को लेकर कई बातें कहीं. चन्नी से जब पूछा गया कि वह तो कुछ महीनों के लिए हैं, क्या चुनाव बाद फिर कुर्सी के लिए लड़ेंगे सिद्धू? इसपर चन्नी ने पंजाब के सीएम होते हुए भी सिद्धू को सीएम की कुर्सी पर लड़ने का दावेदार बताया. इस दौरान सिद्धू-बाजवा के गले मिलने का भी मुद्दा उठा. इसपर जवाब देते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि 'हमारे में जो नेशनलिज्म है, वो किसी में नहीं है'. सिद्धू को लेकर और क्या बोले पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी, देखें वीडियो.

Punjab CM Charanjit Singh Channi attended the 'Channi Garh' session for the second day on Saturday on 'Agenda Aaj Tak'. During the conversation, CM Channi talked about several issues. Charanjit Singh Channi also talked about Navjot Singh Sidhu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement