scorecardresearch
 
Advertisement

जब CM बनाने के लिए Rahul Gandhi ने किया कॉल, रोने लगे थे Channi! सीएम ने सुनाया वाकया

जब CM बनाने के लिए Rahul Gandhi ने किया कॉल, रोने लगे थे Channi! सीएम ने सुनाया वाकया

'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने 'चन्नी गढ़' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे जब उन्हें पता चला कि वे पंजाब के सीएम बनने वाले हैं, तो रोने लगे थे. चरणजीत सिंह ने कहा, राहुल गांधी का फोन आया था. उन्होंने कहा, आप सीएम बनने वाले हैं. तो मैंने कहा, ये क्या कर रहे हो, किसी और को सीएम बना दो, मैं इसके काबिल नहीं हूं और मैं ये कहकर रोने लगा था. चन्नी से जब पूछा गया कि वे आने वाले चुनाव में भी पंजाब के कप्तान हैं. तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, ये टीम वर्क है. मैं कप्तान नहीं हूं. सिर्फ प्लेयर हूं. चुनाव में हम सबको मेहनत करनी है.

Punjab CM Charanjit Singh Channi participated in Agenda Aaj Tak 2021. During the session, Charanjit Singh told how he reacted, when Rahul Gandhi called him to tell that he will be the CM of Punjab.

Advertisement
Advertisement