scorecardresearch
 
Advertisement

The Kashmir Files: '37 सालों में 522 फिल्में लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा', क्यों बोले अनुपम खेर

The Kashmir Files: '37 सालों में 522 फिल्में लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा', क्यों बोले अनुपम खेर

The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सिनेमाघरों में बेशुमार प्यार मिल रहा है. कम बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीत रही है और सफलता का इतिहास भी बनता दिख रहा है. बहुत सारे कश्मीरी पंडित इस फिल्म के माध्यम से अपने दर्द को वापस महसूस कर रहे हैं, लोगों के दिलों में भावनाओं का ज्वार फूट रहा है. आजतक पर 'द कश्मीर फाइल्स' की स्टार कास्ट जुड़ी और फिल्म और इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि 37 सालों में 522 फिल्में बनीं लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा. देखिए और क्या कहा.

The Kashmir Files, directed by Vivek Agnihotri, was released on March 11. The film is based on the exodus of Kashmiri Hindus from the Valley in the 1990s. The movie has ignited spirited debate from all sides. Actor Anupam Kher on Aajtak gave his emotional reaction regarding the movie. Watch this video.

Advertisement
Advertisement