द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया, सोशल मीडिया में इसपर जबर्दस्त चर्चा जारी है. फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएं. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म में 90s में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार को दिखाया गया है. इस फिल्म को बनाने के लिए हर तरफ विवेक अग्निहोत्री की तारीफ देखने को मिल रही है. आजतक की टीम ने बात की द कश्मीर फाइल्स की टीम. इस दौरान कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों को याद कर एक महिला रोने लगी. वहीं, उस महिला की बात सुन अनुपम खेर भी भावुक हो गए.